Numerology
Contact Us

Talent/main Number

Destiny Number_ Talent Number_ Main Number_ Life Path Number    

Number अंक एक- (1, 10, 19, 28) एक नम्बर का स्वामी सूर्य हैं, इसको सौरमंड्ल का सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता हैं, ऐसे लोगो में रचनात्मकता कार्य व आविष्कार करने की इच्छा होती हैं। इनके व्यवहार में शासकीय प्रवृत्ति और आत्मनिर्भरता के साथ गतिशीलता भी दिखाई देती हैं। ये लोग हमेशा उँचाई पाना चाहते हैं, जिससे ये बहुत महत्वकांशी भी होते हैं और हमेशा सबसे आगे रहना चाहते हैं। ये लोग व्यावहारिक ज़ीवन जीने की चाहत रखते हैं। इनका व्यवहार स्थिर, क्रियात्मक, स्वतंत्र, स्वाभिमान व अभिमान से भरा होता हैं। सूर्य सत्ता का कारक ग्रह हैं, तभी ये लोग दूसरो पर भी अपना अस्तित्व बनाए रखना चाहते हैं। कभी-कभी इनका अपने ही गुस्से पर काबू नहीं रहता और जो मन में आता हैं, कह भी देते हैं। इनमें जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं। इनका अहम इनके लिए बहुत बड़ी रुकावट हैं, जिसको दूर करना चाहिए। ये हमेशा आजादी चाहते हैं, किसी भी बंधन में नहीं रह सकते, इनको कभी कोई चीज़ पसंद आ जाए तो उसको पाने के लिए अपनी जी-जान से कोशिश लगा देते हैं। इनकी हमेशा चाहत रहती हैं, की समाज में पहचान बने और लोग इनको महत्व दे। ये हमेशा कुछ ऐसा करते हैं, जिससे रोशनी में बने रहते हैं। ये लोग सभी की बिना कहे मदद करते हैं और मदद करते समय अपने बारे में भी नहीं सोचते। कभी-कभी खुद को दिखाने के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं। जिसको प्यार करते हैं, उसके लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और उससे बहुत महत्वकांक्षी भी हो जाते हैं, ये चाहते हैं कि जैसा ये देखना चाहते हैं, सामने वाला वैसा ही दिखे, इस कारण इनकी अपने साथी से बहुत बार अनबन भी हो जाती हैं, कभी-कभी ये अपने स्वार्थ के लिए बहुत स्वार्थी भी हो जाते हैं और यही इनको बाकी लोगो से अलग कर देता हैं, जिससे ये अकेलापन महसूस करते हैं। ये एक अच्छे बॉस बन तो सकते हैं, पर कोई इनका कोई बॉस बने ये पसंद नहीं हैं। ये कलात्मकता व खुले दिल से जीना पसंद करते हैं, इनको धन की जरुरत बहुत कम पड़ती हैं और अगर पड़ती हैं, तो बहुत जल्दी मदद भी मिल जाती हैं। इन्हें अपनी प्रशंसा सुननी बहुत पसंद होती हैं। इनकी जो प्रशंसा करें वही इनका मित्र बन सकता हैं।  

सेहत- एक नम्बर वालो को सिर में दर्द, आँखो की कमजोरी, पित्त की परेशानी, दंत रोग व चर्म रोग, ह्रदय रोग रक्त चाप व पेट के रोग हो सकते हैं।  

Why Worried? Ask a question and get solutions! 

कार्य- ये लोग सरकारी काम, कलाकार, नेता व उच्च पद पर होते हैं ये लोग नौकरी करना कम पसंद करते हैं अगर करते भी हैं तो अपनी शर्तों पर काम करते हैं। ये खुद अच्छे बॉस व व्यापारी बन सकते हैं। एक नम्बर वाले प्रशासनिक अधिकारी और उच्च पद पर भी देखे गए हैं। ऐसे लोग अच्छे डॉक्टर, सर्जन, समाचार पत्र, सिनेमा से जुड़े कार्य भी कर सकते हैं।         

Number नम्बर- अंक दो (2, 11, 20, 29) दो अंक का स्वामी चंद्रमा होता हैं। ये लोग बहुत भावुक व कल्पनाशील होते हैं व सरल चित्त वाले होते हैं। ये एक जगह पर अधिक देर तक नहीं रह पाते, बहुत शर्मिले रचनात्मक व भावुक होते हैं। अगर कोई सख्ती या दबाव में इनकी बात को काटता हैं या तीखे, अभद्र तरीके से बात करता हैं तो ये बहुत जल्दी दिल से लगा लेते हैं। ये चीज़ो को बहुत जल्दी समझ जाते हैं और कुशल व व्यावहारिक तरीकों से कार्य करते हैं। इनको गीत, संगीत, कला, कहानियां व कविताओं का बहुत शौक होता हैं साथ ही इन्हीं में बहुत प्रतिभा भी होती हैं। ये अच्छे परामर्शदाता होते हैं। इनको खुबसुरती से बहुत प्रेम होता हैं व अपने घर को भी सज़ा-संवार कर रखते हैं। अपने प्यार के दिल की बात को बखुबी समझते भी हैं, जिससे इनका प्यार भरा रिश्ता बहुत प्रेम-सौहार्द से निभता हैं। ये जान लेते हैं कि इनके प्यार को क्या चाहिए, लेकिन जब कोई इनका प्यार समझ नहीं पाता तो बहुत जल्दी उदास व निराश भी हो जाते हैं, फिर उनसे दिल से बात नहीं करते हैं। ये बहुत जल्दी किसी को अपने दिल की बात भी नहीं कह पाते व कई बार तो अपने प्यार को दबा भी लेते हैं। ये बहुत समझदार होते हैं, लेकिन इनमें आत्मविश्वास की कमी होती हैं जिससे ये निर्णय जल्दी नहीं ले पाते। धन को जमा करना और कमाना इनको बहुत पसंद हैं, जिससे इनके पास धन की अधिक कमी नहीं होती ।  

कार्य- दो अंक वाले लोग कलाकारी, चित्रकारी, रंगाई, सजावट का काम, प्रबंधक अधिकारी, कानुन, आयुर्वेदिक का काम, कविता-कहाँनियां लिखना व नौकरी करना अधिक पसंद करते हैं। साथ ही गणित का हिसाब-किताब, दूध, जल, तरल पदार्थ, जहाज़, दवाई, संगीत व गायन कला का कार्य भी पसंद करते हैं।   Take Appointment 

सेहत- इनको बहुत जल्दी जुकाम व संक्रमण हो सकता हैं, जिससे इनकी छाती में परेशानी होती हैं। इन्हे बीमारी का वहम भी रहता हैं। इनको पेट से जुड़ी बीमारी, मानसिक रोग, माईग्रेन व अवसाद भी हो सकता हैं।

Number अंक 3. (3, 12, 21, 30) तीन अंक का स्वामी गुरु होता हैं। ऐसे जातक समझदार व ज्ञानी होने के साथ ही स्वाभिमानी प्रवृति के भी होते हैं। इनको अपने कार्य में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं होता हैं, ये अपनी बुद्धि के कार्य के कारण लोगो में मशहुर रहते हैं। लोग इनसे सलाह लेते हैं क्योंकि इनको बहुत ज्ञान भी होता हैं और ये बहुत जानकारी भी रखते हैं। ये खुद को किसी भी हालात के साथ ढ़ाल लेते हैं। ये सामाजिक काम करना पसंद करते हैं, लोगो की मदद भी करते हैं व लोगो को खुश भी रखते हैं। ये लोग बाहर से बहुत मजबूत होते हैं पर अंदर से बहुत भावुक भी होते हैं, इनको कोई बात महसूस भी हो जाये तो ज्यादातर चुप हो जाते हैं, पर जवाब भी देने पर आये तो कटाक्ष के रुप में देते हैं। ये धन को महत्व कम देते हैं, लेकिन धन कमाने की इच्छा भी बहुत होती हैं। इनकी अपने जीवन-साथी पर पूर्ण समर्पण की भावना रहती हैं, ये उनको बहुत कुछ देना चाहते हैं और उनकी भावना को अच्छे से समझते हैं, इनके जीवन साथी के साथ सम्बंध अधिकतर अच्छे रहते हैं। ये उनको बहुत कुछ देना चाहते हैं और बदले में बहुत कुछ चाहते भी हैं। ये बहुत महत्वकांक्षी होते हैं, ये जो नियम अपने लिए बनाते हैं, वही करते भी हैं। बात घुमा कर करने के बज़ाये साफ-साफ कह भी देते हैं कि क्या ठीक हैं या गलत। ये लोग झुक कर काम नहीं कर सकते, अपने को पूरी तरह दिखाते हैं व नियम से काम करते हैं। ये बहुत समझदार होते हैं। इनको लोग बहुत पसंद भी करते हैं, ये समाज से मिल कर ही चलते हैं और लोगो को समझते हैं। कम उमर में बहुत अमीर बनने की चाहत रखते हैं। ये क्षमा-शील व आत्मविश्वासी होते हैं व पुर्णता मान-सम्मान चाहते हैं ये किसी का अहसान लेना पसंद नहीं करते व शिक्षा भी उच्च स्तर की रखते हैं।    Vedic astrology course

कार्य- तीन अंक के लोग सामाजिक, राजनीतिज्ञ, अध्यापक, ज्योतिष, सलाहकार, ज्ञान से जुड़े कार्य करने वाले, आयुर्वेदिक, वकील, सेना, पुलिस, बैंको के अधिकारी, लेखक, प्रोफेसर, सेल्समैन, अकाऊन्टेंट, गणित व डिजाईनर होते हैं।            Numerology Course.

सेहत- तीन अंक वालो का स्वास्थय अच्छा होता हैं व आराम पसंद होते हैं लेकिन इनको नियमित रुप से सैर करनी चाहिए। इनको कभी-कभी पेट से जुड़ी समस्या भी होती हैं व तंत्रिका का रोग, पित्त की परेशानी, पैरो व कमर का दर्द, त्वचा के रोग भी परेशान कर सकते हैं।

Number अंक चार (4, 13, 22, 31) 4 अंक का स्वामी राहु होता हैं, इस ग्रह का कोई भौतिक रुप नहीं होता। ऐसे लोगो को पहचानना बहुत मुश्किल होता हैं, ये बहुत रहस्यमयी प्रवृति के होते हैं, साथ ही कुछ वहमी स्वभाव के होते हैं, इन पर विश्वास करना या इनको समझना बहुत मुश्किल होता हैं, ये खुद भी किसी पर पुरा विश्वास नहीं करते। इनके अस्थिर मस्तिष्क का प्रभाव इनके वाणी पर सदा दिखता हैं। ये मानसिक रुप से परेशान रहते हैं, इनके जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत आते हैं। ये समाज में ऊंचा पद पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये लोग मेहनती तो हैं और घूमना भी बहुत पसंद करते हैं। ये जिद्दी बहुत होते हैं और दूसरों के लिए बहुत कुछ करना भी चाहते हैं। ये जिससे प्यार करते हैं उस पर अपना सब कुछ लुटा देते हैं। ये अपने जीवन साथी के प्रति बहुत जिम्मेदार होते हैं, साथ ही इनको अपने प्यार से जो चाहते हैं, अगर वो नहीं मिलता तो ये बहुत सख्त हो जाते हैं और उनसे बदला लेने तक उतारु हो जाते हैं। इनका प्यार का तरीका बहुत अलग होता हैं, खास कर जिन लोगों से प्यार करते हैं, उसमें उम्र में बहुत फासला या अपनी जाति से अलग होता हैं। इनको ज्यादा सही गलत के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। ये घर बाहर सबका ध्यान रखते हैं और बहुत मेहनत करते हैं। इनकी विधा में कभी-कभी रुकावट आती हैं और आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ये अमीर-गरीब में कोई भेद नहीं रखते। ये भविष्य को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं, अपने आने वाले वक्त के लिए पैसा सम्भाल कर रखते हैं और अपने साथ समाज का भी बहुत ध्यान रखते हैं। ये किसी के दबाव में रह कर न काम करते हैं, न दबाव में जी सकते हैं और आजाद परिंदे की तरह रहते हैं। जब खुद पर बस नहीं चलता तो अचानक गरज कर बोलते हैं। अपने नियम खुद बनाते हैं और उन पर ही चलना पसंद करते हैं।      

कार्य- 4 अंक वाले वाहन, घर बनाना, रेलवे का कोई कार्य, इंज़िनियर, प्रबंधक, सलाहकार, अकाउण्ट, बैंकिंग, मेहनत व संघर्ष का कोई भी कार्य, कलाकारी, हवाई-ज़हाज़, कम्पयुटर, सॉफ्टवेयर, पायलेट, नकली को असली बनाना, सज़ावट का कार्य, सौंदर्य का कार्य आदि करते हैं।           अन्य लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें। 

सेहत- ये लोग अपने स्वास्थय को लेकर अधिकतर सतर्क रहते हैं। इनको जुकाम और गले से जुड़ी समस्या होती हैं। इनको छाती की समस्या, दिल की बीमारी और कई बार विचित्र प्रकार की बीमारी भी होती हैं। इनको मिर्गी की परेशानी होती हैं, इनके रोग जल्दी समझ भी नहीं आते। साथ ही इनको मानसिक परेशानी और अनिद्रा की परेशानी भी उठानी पड़ती हैं।

Number अंक पांच (5, 14, 23) 5 अंक का स्वामी बुध होता हैं ये बहुत समझदार होते हैं, पर इनका स्वभाव दोहरा और स्वार्थी भी होता हैं। ये कभी किसी कार्य के लिए मना तो नहीं करते पर अपनी बात से बहुत जल्दी पलट भी जाते हैं। ये अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये कही भी अपनी जगह बना लेते हैं और आजादी का ज़ीवन जीना चाहते हैं। इनका दिमाग एक ही समय में अलग-अलग काम कर सकता हैं। इनको घूमना ज्यादा पसंद आता हैं और जिंदगी में हर चीज़ का आन्नद लेना चाहते हैं। इनका बात करने का अंदाज बहुत अलग होता हैं, अधिकतर सामने वाले को और हालात को देख कर बात करते हैं, कि कब क्या करना हैं क्या बात करनी हैं ये बखुबी जानते हैं। ये समझदार तो होते हैं, पर कभी-कभी जल्द-बाजी में गलत भी कर ड़ालते हैं और फिर बाद में पछताते भी हैं। एक जगह पर अधिक समय तक टिक कर नहीं रह सकते। किसी भी काम को चुनौती समझ कर स्वीकार करते हैं और जीत भी प्राप्त करते हैं। ये व्यापार करने में बिल्कुल नहीं घबराते। ये लोग किसी भी चिंता में अधिक देर नहीं रह सकते, परिस्थिति के अनुरुप खुद को ढ़ाल भी लेते हैं। दूसरो से आसानी से दोस्ती कर लेते हैं और उनसे अपना काम भी निकलवा लेते हैं। ये बहुत चतुर होते हैं, अपने काम को ले कर स्वार्थी भी होते हैं, मिलन-सार बहुत होते हैं इनके एक से अधिक प्रेमी होते हैं या अपने प्रेम में बदलाव करते रहते हैं, पर किसी से सही मायने में प्रेम हो तो फिर जैसा प्रेम ये करते हैं वैसा ही उनसे चाहते हैं। ये वाकपटुता में माहिर होने के कारण अपनी बात को मनवा लेते हैं और नई-नई बात को सीखने में माहिर होते हैं। ये सबको अपने साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मशहुर भी होते हैं। ये लोगो की मदद करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।           

कार्य- ये कोई भी कार्य करें तो उसको बहुत लग्न से करते हैं। पर काम कौनसा करना हैं, ये बहुत मुश्किल से चुन पाते हैं। इनको कुछ भी करना हो तो बहुत सोच कर करना चाहिए। ये सैल्समैन, अकाउण्ट, वार्तालाप, बैंकिंग, सलाहकार, भाषण देना, खोज़ करना, मीड़ीया, प्रबंधकार, वकील, ज्योतिष, ज़ज़, ड़ाक्टर, आयुर्वेद, लेखक, संगीत के व्यवसाय में माहिर होते हैं।  

सेहत- ये अपने स्वास्थय को लेकर बहुत लापरवाह रहते हैं, इनकी पाचन शक्ति कमजोर होती हैं, जैसे मौसम बदलता हैं कभी-कभी बीमार भी पढ़ जाते हैं जिससे इनको बाहर का खाना कम खाना चाहिए। इनको अनिंद्रा, दिमाग की बीमारी, तनाव, सिर दर्द, नाक या आँखो की बीमारी, बदहजमी, थायरायड़ और सांस की परेशानी भी रहती हैं।

Number अंक छ: (6, 15, 24) 6 अंक का स्वामी ग्रह शुक्र होता हैं, इस अंक वाले किसी भी खुबसुरती पर बहुत जल्दी आकृषित हो जाते हैं, लोग भी इन पर मोहित हो जाते हैं। ये किसी भी जरुरतमंद के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं और दुसरो के दुख को लेकर बहुत जल्दी भावुक भी हो जाते हैं और उसके लिए हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। लोग भी इन से बहुत उम्मीद करते हैं और ये हर सम्भव कोशिश करते हैं, उनकी सभी उम्मीद पुरी करने के लिए। ये प्यार जताने के लिए सबसे आगे रहते हैं, परिवार से बहुत लगाव रखते हैं व परिवार के हर रिशते को महत्व देते हैं और सबकी भावना को समझते हैं, तभी परिवार वाले आपका इंतजार भी करते हैं। ये खुद पर गर्व करते हैं, पर यह गर्व कभी-कभी अहम में भी बदल जाता हैं। इनके पास कोई एक कला का भी हुनर अवश्य होता हैं, जिसमें हमेशा खरे उतरते हैं। इनको खेल, कला, संगीत, ड्रामा, कलाकारी, एक्टिंग, फिल्म, मीड़ीया, गलैमर का बहुत शौक होता हैं, साथ ही अपने नाम व यश का भी बहुत शौक होता हैं और ये इच्छाये पुरी भी होती हैं। इनमें जन्म से ही ये भी हुनर होता हैं कि कैसे अपने साथी को खुश करना हैं। हर कोई इन जैसा प्यार करने वाला साथी के साथ की चाहत रखता हैं क्योंकि ये बहुत अच्छे प्रेमी व ज़ीवन साथी भी हैं। प्यार पाने की इच्छा इनके अंदर भी हमेशा बनी रहती हैं, परंतु जल्द बाजी में कभी-कभी गलत जीवन साथी भी चुन लेते हैं। इनका व्यक्तित्व बहुत प्राभावशाली होता हैं। इनको बनठन कर रहने का बहुत शौक होता हैं और लोगो के अंदर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। ये खुद की तारिफ सुनना बहुत पसंद करते हैं, अपने काम में खुद ही मेहनत कर आगे बढ़ते हैं। अपने परिवार व बच्चो का बहुत ध्यान रखते हैं, पुरी जिम्मेदारी से सब अच्छे से निभाते हैं, बहुत सामाजिक भी हैं समाज के लिए बहुत कुछ करना भी चाहते हैं, सबके लिए दिल से सोचते हैं पर वही वापिस न मिले तो निराश भी हो जाते हैं, अपने प्रयास से ही जीवन में आगे बढ़ पाते हैं।   

अपने जन्म दिन पर अपने आने वाले समय के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

सेहत- 6 अंक वालो को पानी व हवा के संक्रमण से बीमारी लग जाती हैं, जैसे जुकाम-खांसी आदि। इनकी शारीरिक शक्ति बहुत अच्छी होती हैं, परंतु मौसम बदलते ही जल्दी से उसके संपर्क में आ जाते हैं। जिससे गला, नाक, दिल व पेट से जुड़ी समस्या आ सकती हैं। इनको पानी कम पीने की वज़ह से शरीर में पित्त रहता हैं।      

कार्य- 6 अंक वाले संगीतकार, गीतकार, कलाकार, रत्न, आभुषण, साज़-सौंदर्य, सज़ावट, मीडिया, खेल, एक्टिंग, बातचीत से आकृषित करने वाले कार्य, अध्यापक, सलाहकार, खूबसुरत रंग-रंगाई, डिज़ाईनर, कपड़े, होटल, हीरा व देश-विदेश के पर्यटक का कार्य करते हैं।

Number अंक सात (7,16,25) 7 अंक का स्वामी केतु हैं, यह शोध और मोक्ष की तरफ प्रेरित करता हैं, यह एक उच्च अध्यात्मिक ग्रह हैं, सात इंद्रधनुष के रंगों से बना ये अंक ज्योतिष में अच्छा माना जाता हैं।

ये लोग स्वतंत्र, रचनात्मक, कलपनाशील, अच्छी वाक-शक्ति के होते हैं, साथ ये लोग भौतिक चीजो की अधिक परवाह नहीं करते और न ही विचार करते हैं। ये वैसे तो शांत होते हैं और कम बोलते हैं, लेकिन बोलने पर आए तो अच्छी तरह से जवाब देते हैं। इनके मन में क्या चल रहा हैं समझना मुश्किल हैं, ऐसे लोग समाजिक, आध्यात्मिक और धार्मिक होते हैं। ये लोग आसानी से दूसरों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। किसी चीज़ की खोज बहुत अच्छे तरीके से करते हैं, अच्छे जासुस की तरह हर काम को सक्रिय हो कर करते हैं। ये लोग भविष्य को पढ़ने की क्षमता रखते हैं। इनकी (intuition power) बहुत अच्छी होती हैं, जिससे सामने वाले को आसानी से समझ भी लेते हैं। बात को कैसे पलटना हैं ये बखुबी जानते हैं। ये बदलाव व यात्रा के लिए उत्सुक रहते हैं। ये हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं, इनकी कल्पना शक्ति गजब की होती हैं, ये साफ-साफ बात करने वाले होते हैं। इनमें प्रबल आत्मविश्वास भी होता हैं। इनकी एक खराबी ये हैं कि छोटी सी बात को महसूस कर चिड़चिड़े हो जाते हैं और किसी भी बात का राई का पहाड़ बना लेते हैं, जिससे फिर बहुत चिंतित रहते हैं। इनमे सीखने की गहरी प्रवति होती हैं। ये बहुत गम्भीर होते हैं, इसलिए अच्छे प्रेमी नहीं होते क्योंकि ये खुल कर अपने प्यार का इज़हार भी नहीं कर पाते। इनको बंधना बिल्कुल पसंद नहीं हैं इनको दिखावा न आता हैं न पसंद करते हैं। ये अपने मन की बात अपने मन में ही रखते हैं, अपनी पीड़ा किसी से नहीं कहते इनको समझना बहुत कठिन हैं। सब जानते हुए भी किसी के सामने अपना बखान नहीं करते। इनका रुप कभी बहुत कोमल या कभी बहुत जटिल होता हैं। जीवन के आखरी सालो में ये ज्ञान चर्म सीमा तक पहुंच जाते हैं।           

अपने करीयर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।   

कार्य- इस अंक के लोग अच्छे ज्योतिष, खोजी, शोध करने वाले और कल्पना शक्ति अच्छी होने के कारण कवि व लेखक भी होते हैं। ये ड़ाक्टर, अध्यापक, जज, सरकारी अधिकारी, अच्छे गिटार बजाने वाले, कम्पयुटर व भाषाओं का भी ज्ञान रखते हैं और सिखाते भी हैं।       

सेहत- इनको बदहजमी, पेट के रोग, आँखो के रोग, सिर दर्द, खुन की खराबी, मानसिक रोग, चर्म रोग, रक्तचाप की समस्या, बालों का गिरना और याददाश्त की कमज़ोरी की परेशानी बनी रहती हैं।

Number अंक आठ (8,17,26) आठ अंक के स्वामी शनिदेव हैं। ये लोग शांत व गंभीर स्वभाव के होते हैं और धीरे-धीरे सफलता पाते हैं। किसी भी मुसीबत का सामना हँस कर करते हैं, कभी घबराते नहीं हैं चाहे सफलता देर से मिले, पर आगे बढ़ना नहीं छोड़ते, न ही हिम्मत हारते हैं। ये कभी-कभी खुद को अकेला भी समझ लेते हैं। ये अंक रहस्यो से भरा होता हैं और लोगो को आश्चर्य में ड़ाल देते हैं, सामने वाले इनको पागल नहीं बना सकते। ये लोग छोटी-छोटी चीजो से खुश हो जाते हैं, साथ ही छोटी-छोटी बातो से नाराज़ भी हो जाते हैं परंतु स्वभाव से बहुत अच्छे होते हैं। जहाँ जाते हैं अपनी एक पहचान बना लेते हैं। इनको संसार की बहुत समझ होती हैं जिससे बहुत मेहनत कर आगे बढ़ते हैं। आगे देखने की एक तीखी नजर होती हैं, जिसे देख कर अपना भविष्य बना व संवार पाते हैं। इनके अंदर एक ऐसी ललक हैं, जो हारने नहीं देती जिससे सफलता भी पाते हैं। इनका जीवन संस्कार से चलता हैं, तभी आध्यात्मिक जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं। ये अगर सावधानी से चले तो जीवन अच्छा चल सकता हैं। इनको अहंकार, नशे व जुआ से दुर रहना चाहिए। आठ अंक संघर्ष से भरा हैं अंक हैं, जिसमें सारा जीवन मेहनत करनी पड़ती हैं। ये लोग शिक्षा में बहुत अच्छे होते हैं, परंतु इसके लिए भी बहुत संघर्ष करना पढ़ता होता हैं। ये लोग फालतु का खर्च नहीं करते हैं, तभी इनके पास धन भी रहता हैं, पर किसी की मदद करनी हो तो ये पीछे नहीं रहते। पिता से इनका संबध अच्छा नहीं रहता हैं, भाई बहनों से भी रिश्ता सामान्य ही रहता हैं। पर इनका विवाह अगर देरी से होता हैं तो विवाहित जीवन ज्यादा अच्छा नहीं रहता। जिससे प्यार करते हैं उनसे बहुत उम्मीद भी करते हैं और सोचते हैं कि जितना आप प्यार करते हैं, उतना ही सामने वाले से भी मिले। इसी कारण उनको कई बार दुख भी देते हैं, ये लगाव नुकसान भी करता हैं।

कार्य- आठ अंक वाले हर बड़ा काम कर सकते हैं, क्योंकि ये बहुत मेहनती हैं। ये अच्छे समाजसेवी बन सकते हैं। वकील, जज़, राजनीतिज्ञ व जहाँ धन की बात आती हैं, जैसे: फाइनेंस का काम या इनवैस्टमैंट ये काम बहुत अच्छे से कर पाते हैं। ये अच्छे बॉस होते क्योंकि बहुत बार बात करने का तरीका ज़ज़ और रोबिला होता हैं। ये ड़ाक्टर, हार्डवेयर, लोहा, दवाई, इंज़िनियर, प्रिंटिंग, वाहन, ट्रांस-पॉर्ट, मशीनरी, मकान बनाना, ठेकेदारी और मजदुरी का काम भी करते हैं।       

ज्योतिष और अंक ज्योतिष और वास्तु सीखने के लिए यहां क्लिक करें।  

सेहत- इनको हवा से बहुत जल्दी संक्रमण हो जाता हैं जिससे साइनेज की परेशानी रहती हैं और नसो की परेशानी, जोडो का दर्द, लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी भी परेशान करती हैं। इनको रक्त की परेशानी, साइटिका, इनकी देखने व सुनने की शक्ति भी जलदी कम हो जाती हैं।

Number अंक नौ (9, 18, 27) 9 अंक का स्वामी मंगल हैं। ये ओज, ताकत, जोश, साहस व अनुशासन से भरे होते हैं। इनको बहुत जल्दी गुस्सा आता हैं व किसी की फालतु बात सहन नहीं करते। ये लड़ने के लिए हमेशा एक रक्षक व सेना की तरह तैयार रहते हैं। 9 अंक सबसे महत्वपूर्ण अंक हैं जो पुर्णता का प्रतीक हैं। विपरीत परिस्थिति में भी खुद को संभाल लेते हैं। एक साथ कई मुसिबतो का सामना कर सकते हैं। इनको अपने ऊपर किसी की पाबंदी बर्दाश नहीं होती। ये आजादी का जीवन जीना पसंद करते हैं व परिवार के प्रति बहुत आदर-प्यार होता हैं। घर से बाहर भी किसी की भलाई करनी हो तो पीछे नहीं हटते। अपने से ज्यादा समाज के बारे में सोचते हैं। अपने छोटे से फायदे के लिए नहीं सोचते न ही काम करते हैं हमेशा बड़ा काम ही करते हैं। इनकी कार्य क्षमता बहुत अच्छी होती हैं। इनकी की पहल पैसा नहीं, नाम कमाना और समाज के लिए कुछ करना होता हैं। ये चिड़चिड़े बहुत जल्दी हो जाते हैं पर बहुत जिम्मेदार भी होते हैं। ये अच्छे प्रेमी होते हैं व अपने परिवार को पुरा समय देते हैं। कभी-कभी अपना इल्ज़ाम दूसरे पर भी लगा देते हैं। इनका स्वभाव बहुत उग्र होता हैं तभी ये बोलते हुए सोचते नहीं हैं, कि क्या बोल रहे हैं, इस बात को लेकर बाद में बहुत परेशान होते हैं। तभी लोग इनको घमंड़ी समझते हैं। इनके शरीर में बहुत ताकत होती हैं, ये लड़ने से कभी नहीं ड़रते, चापलूसी तो इनको बिल्कुल पसंद नहीं हैं। ये खर्चे तो कम करते हैं, पर अपनी ईच्छाओं को भी नहीं दबाते। इनके पास में अपनी ज़मीन होती हैं, साथ में ही ससुराल वालो से भी बहुत धन मिलता हैं। ये पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं और बात करने में बहुत चतुर होते हैं। सामने वाला बहुत जल्दी इनके प्रभाव में आ जाता हैं। ये अपने सारे काम बहुत लग्न से करते हैं और अपने परिवार के लिए हमेशा आगे रहते हैं और उनको अपना पूरा समय देते हैं इनको अगर गुस्सा जल्दी आता हैं तो मान भी जल्दी जाते हैं।       

सेहत- इनको चोट लगना, दुर्घटना होना लगा रहता हैं तभी सम्भाल कर गाड़ी चलानी चाहिए। इनको बुखार, सिर दर्द, पित्त, गैस और लाल दाने से बहुत परेशानी रहती हैं।        

कार्य- ये अच्छे नेता, खिलाड़ी, अध्यापक, पुलिस अधिकारी, समाज-सेवी, राज़नितिज्ञ, सलाहकार, वकील, सर्ज़न, कला, मशीनरी काम, दवाईया, बिज़ली का कार्य, आग का कार्य, ज़मीन से जुड़ा कार्य, होटल, खाना बनाना और सरकारी अधिकारी का कार्य करते हैं।                           

We shall provide you Advice/Suggestions during the year which shall be fruitful for your well-being, providing lucky dates of the month for taking important decisions.

Numerology is the magic of Numbers. What is your Prime Number, Destiny number, Talent Number, Heart Number, Event Number, Personality Number, Challenge Number, and Lucky number? What is in your life according to your numbers? What are the numbers that speak about your career life, health life, marriage life, children, and financial position?

Name Correction: - The number we got with our birth is our fate and we cannot change it because all the points have their own special energy and some numbers, we get according to our deeds which we call Karmic numbers, due to which we have to face a struggle in life. We cannot change the numbers of our birth because it is a gift of nature but we can keep our name as we wish because just as birth numbers are characterized, similarly entire universe knows our Name, whose energy has full effect on us. Whatever deficiency is there in our birth numbers, we can try to fulfill that deficiency by our name, which we call Destiny Number.

You can also make a correction in your name and balance your birth number by name. The number is lacking in your birth number, by balancing the same number in your name, we can make your life easier.

Which mobile number will bring you success or which number associated with your home and vehicle will bring prosperity for you.

Which number is lucky for you and which number has to be given less importance in your life?

You partner with a particular number who will bring immense love to your life.

Raghauv Astrology provides a report of your life reading based on different numbers affecting your life. Reports are available in terms of,

One the year                    1200/

Two years                   2500/

Five years                   4500/

You may contact on our helpline: +917701950631      

Numerology Course

Like Vedic astrology, we can study numerology to understand the energy of the Numbers and Learn about yourselves and your loved ones. Everyone has the right to know about themselves and if you are interested in it, you can also make it your profession. Our course is taught both online and offline. We make you learn this knowledge through birth dates so that you can have practical knowledge. The time period is three months and has two classes every week. In this course, you will be given information stating the importance of birth numbers and names numbers as to how the energy of these digits is of special importance in our lives.  

Step 1. Pythagorean Numerology with Calculation of Name and Date of Birth

Step 2. Relationship of Numbers with planets, Gems, Days, Directions.

Step 3. Balancing of Numbers, Vaastu Directions

Step 4. System of Number, Name of Marriage/Child, Lucky Number for Factory, house, Organization, Partnership, First Letter of Name

Step 5. Yearly Prediction, Good/Bad Years, Life Cycles, Name Change, Case Study/Projects/Exam       

Syllabus:- Basic Fundamentals of Numerology with Description

Birth of Loshu Numerology

Pythagorean Numerology

Vedic Numerology

Loshu Numerology

Destiny Number

Destiny Number

Loshu grid

Talent Number

Talent Number 

Five Elements

Main Number

Vedic grid

Vastu Number

Kaarmik Number

Conjunction

Lucky Number

Master Number

Lucky Number

Balance Number

Health Number

Trikon

Less/Excess Number

Personality Number

Name Change

Plane of Numbers

Heart Number

Planets Balancing

Present/Absent Number

Event Number

Chaldean Theory

Name Change

Challenge Number

Cheerio Theory 

 

 

Course Fees – 8000/                                                     Duration 3 Months

All course materials are provided in the class and exams and assignments are conducted to help students the concepts discussed in the syllabus. The certificate will be provided after the Exam.

Join Course now with Raghauv Astrology and contact us for other information at +917701950631  

 


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap