अगर आपकी जन्मतिथि में ये अंक नहीं हैं तो ये उपाय करें।
अंक ज्योतिष में सभी अंको की अपनी ऊर्जा और शक्ति होती हैं और सभी अंक अपने में अपना अस्तित्व रखते हैं, कोई भी अंक मिसिंग हो तो उससे जुडी ऊर्जा में कमी आ जाती हैं, जिसे हम कुछ उपाय करके कुछ हद तक उस ऊर्जा को पूरा कर सकते हैं। वैसे तो जिनका जन्म सन दो हज़ार से हुआ हैं, उन्हीं के जन्म तिथि में अंक दो मिसिंग होगा।
1. अगर आपकी जन्म तिथि में एक अंक मिसिंग हैं, तो आप में आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति की कमी होगी आपको अपना नाम और लोगो में आपकी पहचान बनाने में बहुत मेहनत करनी होगी। आपके सामाजिक सम्पर्क नहीं बन पाते। आपको उपाय के रुप में उत्तर में जल से भरा कोई बर्तन रखना चाहिए, या वहां आप पानी का फव्वारा रखे या इसी तरह का कोई चित्र भी लगा सकते हैं। आप अपने हाथ में नीले रंग का या चांदी को कोई ब्रेसलेट अवश्य पहने। अन्य आर्टिकल्स पढ़े।
2. अगर दो अंक मिसिंग हैं तो ऐसे लोग या तो बहुत भावुक हो जाएंगे या उसके जीवन में भावुकता ही खत्म हो जाएगी। मतलब आपके अंदर संवेदना का संतुलन नहीं रहेगा। आप घर की सॉउथ वेस्ट में एक पीला बल्ब जलाए या पहाड़ की एक तस्वीर लगाए। हाथ में चांदी या रुद्राक्ष या क्रिस्टल का एक ब्रेसलेट पहने या इन तीनो के मिला कर एक ब्रेसलेट या उसकी माला पहन सकते हैं।
3. अगर जन्म तिथि से तीन अंक अगर मिसींग हैं तो आपके जीवन में सही दृष्टिकोण और अंतर्दष्टि मिसिंग हो जाएगी। आपको जिंदगी में आगे क्या करना हैं जिससे वह निर्णय लेने में कमज़ोर रहते हैं। आपको किसी न किसी धर्म स्थान में जाते रहना चाहिए। आपको अपने घर के सॉउथ ईस्ट में लकड़ी की रॉड़ की विंड़ चैन लगानी चाहिए या हरे पेड़ो की एक तस्वीर लगाये। गले में या हाथ में तुलसी या रुद्राक्ष धारण करें।
4. अगर चार अंक मिसिंग हैं, चार अंक नहीं होने से आप कोई भी काम ध्यान से नहीं कर पाते जिससे भ्रम में ही रहते हैं। आप सॉउथ ईस्ट में पेड़ो की तस्वीर लगाये। आपको अपने सीधे हाथ में रुद्राक्ष और स्फटिक का ब्रेसलेट पहनना चाहिए। घर की ईस्ट में हरे रंग का एक बल्ब जलाए। कोई भी समस्या हो तो सवाल करें।
5. अगर पांच अंक मिसिंग हैं तो आप बुद्धि का सही जगह पर ईस्तेमाल नहीं कर पाते जिससे आप गलत निर्णय ले कर समय खराब करते हैं। आपको हमेशा हंसी मज़ाक के महौल में रहना चाहिए और कॉमेडी फिल्में देखनी चाहिए। आप घर के ब्रह्म स्थान में पहाड़ो का एक चित्र लगाए। घर के नॉर्थ वेस्ट में गोल्डन या पीले रंग की एक विंड़ चैन लगाए। सुबह पक्षियों को हरे मूंग की दाल दे और गाय को हरी सब्ज़ी खिलाए।
6. अगर छ अंक मिसिंग हैं तो आपकी जिंदगी में ऐशो आराम की कमी हो जाती हैं और गलत संगति में पड़ जाता हैं। ये लोग अपनी इच्छाओ को पूरा नहीं कर पाते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं। आपको अपने परिवार और दोस्तो के साथ खुश रहना चाहिए। घर की नोर्थ वेस्ट में छ: रॉड़ वाला एक विंड़ चाईम लगाए। हाथ में एक एमेथिस्ट का ब्रेसलेट पहने और गले में किसी न किसी तरह की धातु की चैन अवश्य पहने। रोज़ाना परफ्युम जरुर लगाए।
7. अगर सात अंक मिसिंग हैं तो ऐसा लगता हैं कि सब कुछ हैं पर आनंद नहीं कर पाते हैं, और कुछ पाने की लालसा में भटकता रहता हैं। ऐसे में घर की पश्चिम दिशा में सात रॉड़ वाला एक सिल्वर विंड़ चाईम लगाए। आप अपने हाथ में एक टाईगर आई वाला ब्रेसलेट पहने। घर में जब भी समय मिले पुस्तके पढ़ने के लिए समय अवश्य निकाले। अंक ज्योतिष सीखे।
8. अगर आठ अंक मिसिंग हैं तो आपको आपकी मेहनत का फल नहीं मिल पाता हैं, जिससे मेहनत करते आप हैं लेकिन उसका फल कोई ओर ले जाता हैं। आपके साथ न्याय नहीं हो पाता हैं। आप घर की नोर्थ ईस्ट में पानी से भरा एक कलश रखे। हाथ में लेफ्ट हेंड़ में एक क्रिस्टल और रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहने।
9. अगर नौ अंक नहीं हैं तो जीवन से आकर्षण और चमक मिसिंग रहती हैं, आपकी इच्छाएं तो बहुत रहती हैं, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाती हैं, ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में आलसी हो जाता हैं। आपको सॉउथ में लाल बल्ब जलाना चाहिए और अपने पास लाल रंग का रुमाल हमेशा रखे लेकिन उसे इस्तेमाल नहीं करे। आप हाथ में कॉरनिलियन का ब्रेस्लेट पहने।
आप भी अपने अंक के माध्यम से कुछ जानना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें।
+91-770-1950-631