Astrology
Contact Us

Career And Planets

Career aur Grah- करीयर और ग्रह- वैदिक ज्योतिष में हम ग्रहों के माध्यम से अपने जीवन के सभी पहलुओं पर विचार कर सकते हैं। इसी प्रकार हम ग्रहों के माध्यम से अपने व्यवसाय को समझ सकते हैं, कि किस ग्रह को कौनसे व्यवसाय द्वारा समझा जा सकता हैं।   

ग्रहों द्वारा व्यवसाय का चुनाव!

सूर्य- सूर्य से जातक सत्ता, राजनीति, वैज्ञानिक, नेता, चिकित्सक प्रभुत्व अर्थात राज्य उच्चाधिकारी, प्रतिष्ठित व्यक्ति, सरकारी कार्य, जौहरी, फाइनैंसर, केमिस्ट, ड्रगिस्ट, गवर्नर, प्रधान/सेनाध्यक्ष और प्रबंधक आदि कार्य में रुचि लेता हैं।

सूर्य मिथुन राशि में मंगल के साथ हो तो जातक कम्पयुटर से जुड़ा कार्य करता हैं या सूचना संचार और तकनीकी ज्ञान को हासिल करता हैं।

मंगल और गुरु के प्रभाव से ड़ाक्टरी, वैध, कृषि, खाद्यान्न, अग्नि, सरकारी कर्मचारी, टेलीविजन, सिनेमा, संगीत एवं मठाधीश व लकड़ी आदि से भी सम्बन्धित कार्य करते हैं। 

चंद्रमा- जातक यात्रा तथा यात्रा से संबंधित सभी कार्य, नाविक, नर्स, आयात-निर्यात, परिचायिका, शराब विक्रेता, कपड़ो की धुलाई, माली, हलवाई, गृह-व्यवस्था, गोशाला के स्वामी, प्रसूति विशेषज्ञ, पौधो का संरक्षण, जड़ीबूटी/औषोधियों का कार्य, खान-पान का प्रबंधक, भोजनालय, मछली से सम्बन्धित कार्य आदि में रुचि लेता हैं।    हमसें मिलनें या बात करने के लिए यहां क्लिक करें!

चंद्रमा छठे भाव का स्वामी हो कर हीलिंग राशि कन्या में हो जो अष्टम भाव में आयेगी, इससे जातक स्वास्थय के क्षेत्र से जुड़ा होगा और दूसरों से हट कर एक विशेष प्रकार की चिकित्सा में रुचि लेता हैं।  

मंगल- जातक अग्नि सम्बन्धित कार्यो, युद्ध, अग्नि शमन, धातु का कार्य, आयुध/अस्त्र-शस्त्र के कारखानें, मशीने, औजार, सैनिक, पुलिस, शल्यचिकित्सक, दांतो का ड़ाक्टर, नाई, रसोइयां, लोहे आदि का सामान, लोहार, कसाई, दवा विक्रेता, औषधि-निर्माण, बक्से बनाने, इंजिनियर आदि कार्य में रुचि लेता हैं।    आपके सवाल हमारे जवाब, यहा क्लिक करें!

बुध- कार्य के लिए अभिलेख तैयार करना, पढ़ना/लिखना, क्लर्क, अकाउंटेंट, हिसाब-किताब रखने वाले, ड़ाक-संचार, ट्रेन-बस, संचार माध्यम, व्यवसाय, वास्तुशिल्पी, संवाददाता, स्टेनोग्राफर, दुभाषिए, संदेशवाहक, रिपोर्टर, रेडियो, स्टेशनरी, छपाई, प्रकाशान, टेलीफ़ोन, ऑप्रेटर, क्लर्क, एडिटर व ज्योतिष से जुड़ा कार्य करना पसंद करता हैं।

गुरु- परामर्श दाता, वकील, प्रवक्ता, शिक्षक, शिक्षाविद, प्रकाशक, ज्योतिषी, ट्रेवल-एजेंट, पुजारी व मंदिरो के ट्रस्टी तथा संचालक, केशियर, दार्शनिक, साहित्य, मर्मज्ञ, पंसारी, तम्बाकू का कारोबार, फाईनेंस, स्कोलर्स, साईकलोजिस्ट और मानवता के कार्य में रुचि लेता हैं।  ज्योतिष/अंक ज्योतिष सीखें! 

शुक्र- कवि, कलाकार, नर्तक, गायक, संगीतज्ञ वादक, कपड़े, टोपियों के व्यवसायी, सिल्क, अन्य महंगे कपड़े, सुगंध, इत्र, रूप-सज्जा बढ़ाने के सामान, ब्यूटीशियन, विदूषक, घर की साज सज्जा, फर्नीचर, चाय/काफी, तड़क-भड़क वाले सामान, स्त्रियो के लिए प्रसाधन सामग्री, कला और फैशन से जुड़े सामान,फोटोग्राफ्री, कार्टून बनाने वाले, फूलों के व्यवसायी, बेल-बुटे काढ़ने वाले, होटल व मनोरंज़न के कार्य में रुचि लेता हैं।  

शनि- सुरंग खोदने वाले, कोयला या अन्य प्रकार के ईंधन के कारोबारी, जमीन की खरीद-बिक्री, शिल्पी, वास्तुकार,कब्र खोदने, ताबूत तथा समाधि/मकबरा बनाने वाले, भवनों के ठेकेदार, चमड़े/हड्डियों के कारोबारी, घड़ीसाज, आइसक्रीम बनाने वाले, फ़ार्म-फैक्ट्री में काम करने वाले, श्रमिक, पहरेदार, अंतेयेष्टि प्रबंधक, पुजारी, साध्वी, साधू, दार्शनिक कार्य, रियल-एस्टेट और खनिज़ पदार्थों का कार्य करता हैं।  अन्य ग्रहों के बारे में विस्तार से जानें!

राहु- आकाश विमान चालक, रेडियो, टीवी, बेतार टेलीफोन, बिजली, विष, औषधि, एयर-होस्टेस, कूटनीति प्रबंधन, यात्रा आदि के आयोजक, शोधकर्त्ता, फिजिशियन, शेयर-मार्किट, वेस्ट सामान और सॉफ्टवेयर के कार्य करता हैं।

केतु- गोपनीय कार्य, मुशिकल कार्य, परा-विधा, विदेशी-भाषा, कम्प्यूटर, इंजिनियर, सॉफ्टवेयर, लैंगवेज़, शोध-कार्य, आश्रमों में सेवा करने वाले, धार्मिक कार्य, जासुस और जहरीले पदार्थ से जुडे कार्य करता हैं।

हमारा मकसद आपकी समस्या से समाधान तक हैं क्योंकि ज्योतिष दशा के माध्यम से दिशा दिखाने का प्रयास करता हैं। राघावाय कोई चमत्कार का वादा नहीं करता हैं, बस वैज्ञानिक ग्रहों के आधार ही भविष्य में होने वाली घटनाओ के बारे में अवगत करवा सकता हैं। आप राघावाय पर विशवास कर के उचित जानकारी पा सकते हैं और आने वाले समय के लिए कुछ सावधानी के साथ सलाह व उपाय भी ले सकते हैं। सम्पर्क करे +917701950631            


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap