क्या आपके जन्म तिथि में भी ये अंक मिसिंग हैं?
अंक ज्योतिष में सभी अंको की अपनी-अपनी ऊर्जा होती हैं, जिससे सभी अंक बहुत ही आवश्यक हैं क्योंकि सभी अंक अपने में अपना अस्तित्व रखते हैं। किसी न किसी व्यक्ति की जन्म तिथि में कोई न कोई अंक कम ज़रुर होता हैं और कोई भी अंक न हो तो उससे जुड़ी ऊर्जा में कमी आ जाती हैं। जिस कारण से किसी न किसी रुप में सभी संघर्ष कर रहे हैं। इससे हमें यह पता चलता हैं कि जीवन में सभी सम्पूर्ण रुप से हमें हासिल नहीं हो सकता हैं जिसके लिए हमें अभी बहुत कुछ करना हैं। इन नम्बरों को जानकर हम अपने अंदर की ऊर्जा को पहचान सकते हैं। अंक ज्योतिष सीखे।
अगर आपकी जन्म तिथि में एक अंक मिसिंग हैं, वैसे जिनका जन्म दो हज़ार से हुआ हैं उसी में ही शायद नहीं होगा। इसके न होने से व्यक्ति में आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति की कमी होती हैं। आपको दूसरों के सामने खुद को दिखाने में कठिनाई होती हैं और अपनी बात किसी के सामने नहीं रख पाते हैं। ऐसे लोग अपने मोबाईल में अपनी डी. पी. भी नहीं लगाते हैं। इनको कलात्मक काम में होना चाहिए, जिससे ये लोग खुद को दिखा सके और अपने मन की बात कह सके।
अगर आपकी जन्म तिथि में दो अंक मिसिंग हैं तो आप में भावुकता संतुलित नहीं रहती हैं और परेशानियां आती रहती हैं। आपके रिश्ते ही आपके लिए मुख्य रुप से परेशानी का कारण बन जाते हैं। आप यही महसूस करते हैं कि मैंने किसी के साथ ऐसा किया पर उसने मेरे साथ क्या किया। ये व्यावहारिक कम हो जाते हैं और अपने अंदर की शांत और स्थिरता को पहचान नहीं पाते हैं। ये लोग बेताब होते हैं और समय के पाबंद नहीं होते हैं। ऐसे लोग अपने ही कार्य को सही बताते हैं और अपनी गलती नहीं मानते हैं।
अगर आपकी जन्म तिथि में तीन अंक मिसिंग हैं, तो आप में आत्मविश्वास की कमी रहती हैं तथा स्वयं को व्यक्त करने में कठिनाई होती हैं। ये लोग स्वयं को बढा-चढा कर आंकते हैं तथा खुद को किसी से कम नहीं समझते हैं। जब ये किसी मुसीबत में पढ़ते हैं तब ये लोग तार्किक रुप से सोच नहीं पाते हैं। ये सोच ही नहीं पाते कि कब क्या करना हैं और एक जगह ध्यान नहीं कर पाते हैं। वे लोग अपने अध्यापक के बारे में भी नकारात्मक सोचते हैं। आप में अंतर्दृष्टि की कमी होती हैं और आपको खुद और लोगों को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए। कोई भी सवाल पूछे।
अगर आपकी जन्म तिथि में चार अंक मिसिंग हैं तो ऐसे लोग टाईम टेबल बना कर काम नहीं कर पाते और इन में प्रेरणा की कमी होती हैं। जब तक ये अपने जीवन को देखने का नज़रिया न बदल ले तब तक जीवन में अधिक उपलब्धता प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आपको योजनाएं बना कर काम करना चाहिए। ऐसे लोग अपने को दिखाने के लिए दूसरों में गलतियां भी निकालते हैं।
अगर आपकी जन्म तिथि में पांच अंक मिसिंग हैं आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करने में परेशानी होती हैं। इनमें जोश व प्रतिभा की कमी रहती हैं। जिसके लिए इनको चाहिए कि दूसरा काम शुरु करने से पहले, पहले काम को समाप्त कर ले। इन्हें लगातार दूसरों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता होती हैं जिससे अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य हासिल कर सके। इस अंक के न होने से आत्मविश्वास और साहसिक कार्य की कमी रहती हैं। ऐसे लोगों की जिंदगी में चुनौतियां बहुत आती हैं। ऐसे जातक की पढाई कभी-कभी बीच में ही छूट जाती हैं। रत्नों के बारे में जानकारी हासिल करें।
अगर आपकी जन्म तिथि में छ: अंक मिसिंग हैं ऐसे लोग खुशी के आयोजन में कम शामिल होते हैं। ये अपने मन की बातों को दूसरों से छिपाते हैं इनको अपने मन की बाते बतानी चाहिए। इन्हें अपने शुरुआत की जिंदगी में परिवार से खुशी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे लोग अपने रिश्ते सही से निभा नहीं पाते हैं और अवसाद में चले जाते हैं। ये लोग तब तक समस्या में रहते हैं जब तक खुद को किसी के सामने दिखा न ले। इस अंक के न होने से जातक के जीवन में खुशियां और भौतिकता की कमी रहती हैं और सब कुछ होने पर भी वह सादगी भरा जीवन जीते हैं। ऐसे लोगो को बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं और अपनी किस्मत खुद बनानी पड़ती हैं।
अगर आपकी जन्म तिथि में सात अंक मिसिंग हैं तो ऐसे लोग किसी की भावना की कद्र नहीं करते हैं। ऐसे लोग दैनिक जीवन में स्थिरता हासिल नहीं कर पाते हैं। इनका मन आध्यात्मिकता में नहीं होता हैं। ये लोग आत्मनिर्भर नहीं होते हैं। इन्हें अपने आंतरिक मन के भावों को व्यक्त करना सीखना चाहिए। ये लोग नकारात्मक बहुत सोचते हैं जिससे वही अभिव्यक्त हो जाता हैं जिसके लिए आपको सकारात्मक सोचना चाहिए।
अगर आपकी जन्म तिथि में आठ अंक मिसिंग हैं तो ऐसे लोग बहुत तार्किक होते हैं, और आर्थिक स्थिति के मामलों को ठीक से निभा नहीं पाते हैं। ये लोग बहुत लापरवाह होते हैं और बात बात पर यही कहते हैं कि छोडो सामने वाले की जिंदगी से हमें क्या लेना देना। इनकी आर्थिक हालात कमज़ोर होती हैं। इनमें प्रेरणा की कमी होती हैं और कार्य को भी अधूरा छोड़ने की आदत होती हैं। इनको कार्य को शुरु करने से पहले सोचना चाहिए।
अगर आपकी जन्म तिथि में दो अंक मिसिंग हैं ये लोग दूसरों की भावनाओं और जरुरतों को समझते नहीं हैं। दूसरों के जीवन में क्या हो रहा हैं ये लोग ज्यादा रुचि नहीं लेते न ही चिंता करते हैं। ये परिवार और दुनिया से अलग रहते हैं और सोशल मिड़िया को ही सब कुछ समझते हैं। ये बार बार लापरवाही करते हैं और काम को पूरा नहीं करते हैं। इन्हें दूसरों की मदद करनी चाहिए और मानवता का फर्ज़ निभाना चाहिए।
+91-770-1950-631