Numerology
Contact Us

Birth Dates And Remedies

जन्म तिथि अनुसार जाने की कौन से उपाय हमारी जिंदगी की परेशानियों को कम कर सकते हैं।   

आज हम जानते हैं कि हमें अपनी जन्म तिथि के अनुसार जीवन में इच्छाएं पूरी करने और चीजों को पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।   

1. अगर आप का जन्म महीने की एक दस उन्नीस या अठ्ठाईस को हुआ हैं तो आपका मुख्य अंक एक हैं जिसका स्वामी सूर्य हैं। अगर आपके घर में पानी या बिजली के सामान खराब या बिना इस्तेमाल के रखे हैं और घर में दीवारों में क्रेक्स हैं या आपको पुराने सामान घर में रखने का शोक हैं या त्वचा की कोई परेशानी और सिर व आंखों में परेशानी रहती हैं तो अपने अंक एक की ऊर्जा नहीं ले पा रहे हैं। सबसे पहले आप इन सब को ठीक करें। उपाय के रुप में सुबह सूर्य को जल दे और आदित्य हृदय स्रोत्र का पाठ करें। आप रोजाना केसर का तिलक लगाये, और खुद को आईने में देख कर मुस्कराएं, अपने मोबाईल में वॉल पेपर और डी.पी. में अपनी तस्वीर जरुर लगाये।

2. अगर आपका मुख्य अंक दो ग्यारह बीस या उनतीस हैं तो आपका मुख्य अंक दो हैं जिसका स्वामी चंद्रमा हैं। ऐसे लोग परवाह करने वाले, मासूम, अधिक सोचने वाले, भावुक, संवेदनशील व्यवहार के होते हैं। अगर ये लोग अपने नहाने के बाद स्नानघर की सफाई नहीं रखते हैं और घर में पानी की टूटी खराब रहती हैं। अगर आप किसी के भी बारे में नकारात्मक सोच रखते हैं तो आपके अंक की ऊर्जा कमज़ोर हैं। इसको बढ़ाने के लिए आपको चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए और अपनी जेब में माँ से लेकर चांदी का सिक्का रखे और मंदिर में गंगा जल भर कर रखे। 

3. अगर आपका जन्म महीने की तीन बारह इक्कीस या तीस तारीख को हुआ हैं तो आपका मुख्य अंक तीन हैं, ऐसे लोगों के दृष्टि बहुत दूर तक जाती हैं, और ये लोग ज्ञान लेने और देने में विश्वास रखते हैं। अगर इनके अंक की ऊर्जा कमज़ोर हैं तो इन लोगों के घर में खण्ड़ित मूर्ति, पुरानी धार्मिक किताबें या अपने गुरुओं की पुरानी खराब तस्वीरें होती हैं। ये सब घर से निकाल दे। इन्हें अपने घर के मंदिर की सफाई हर दूसरे दिन खुद करनी चाहिए और अपने मेंटर्स, गुरुओं, अध्यापकों, सिनीयर की हमेशा इज़्ज़त करनी चाहिए और गाय को सुबह रोटी और गुड़ खिलाना चाहिए।    कोई भी सवाल पूछे। 

4. जिन लोगों का जन्म महीने की चार तेरह या बाईस तारीख को हुआ हैं उनका मुख्य अंक चार हैं, जिसका स्वामी राहु ग्रह हैं। ऐसे लोग खुद भी भ्रम में रहते हैं और दूसरों को भी भ्रम में डालने वाले होते हैं। ऐसे लोग अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ड़ाले तो ये लोग वह कर सकते हैं जो आम आदमी नहीं कर सकता हैं। इनके अंक की ऊर्जा तब खराब होगी जब घर के अंदर पानी के नल पाइप खराब होंगे या खराब हेलेमेट हो, खोटे सिक्के हो, खराब लकड़िया या खराब बिजली का सामान पड़ा हो, घर के सॉऊथ वेस्ट में स्टोर या टॉयलेट हो। ऐसे लोगों को एक बिंन्दु पर त्राटक करना चाहिए और गणेश संकट मोचन का पाठ करना चाहिए। अगर सम्भव हो तो रसोई में बैठ कर खाना खाए।       

5. जिन लोगों का जन्म महीने की पांच चौदह या तेईस तारीख को हुआ हैं उनका मुख्य अंक पांच हैं। जिसका स्वामी बुध हैं ये लोग ऑकाउण्टेंट, व्यापारी, दीमाग से जुड़ा कोई काम, सलाहकार होते हैं। अगर इनके घर में खराब मोबाईल, खराब टूटी पेन पेंसिल या पुरानी किताबें हो या अगर घर में कोई पक्षी पिंज़रे में रखा हैं तो इनके अंक की ऊर्जा कमज़ोर रहती हैं, तो ऐसे सामान को घर में न रखे। ऐसे लोगों को घर में उत्तर दिशा में छोटे छोटे तुलसी के पौधे रखने चाहिए और खुद उनकी सेवा करनी चाहिए। सुबह पक्षियों को दाना और गाय को हरी सब्ज़ी खिलानी चाहिए।         

6. अगर आपका जन्म महीने की छ: पंद्रह या चौबीस तारीख को हुआ हैं तो आपका मुख्य अंक छ: हैं। जिसका स्वामी शुक्र हैं, जिसे जीवन में सब सलीके से चाहिए और सब कुछ व्यवस्थित रुप से रखा होना चाहिए। अगर घर में सुंदरता से जुड़ा कोई सामान होने पर भी कम इस्तेमाल होते हैं और परफ्युम की शीशी खाली रखी हैं या अगर भरी भी हैं तो उसका इस्तेमाल कम करना, या अलमारी में कपड़े बिखरे या उस में पुराने या फटे कपड़े हो, और अपने बालो और त्वचा का ध्यान नहीं रखना तो ऐसे में छ: अंक की ऊर्जा कमज़ोर हैं। आप उपाय के रुप में घर के सॉउथ ईस्ट में एक इत्र की शीशी रखे। आपको खुद को व्यवस्थित करने के लिए अपने ऊपर खर्च करना सीखना चाहिए, आप प्रफ्युम का रोजाना इस्तेमाल करें।        अंक ज्योतिष सीखे। 

7. अगर आपका जन्म महीने की सात सोलह या पच्चीस तारीख को हुआ हैं तो आपका मुख्य अंक सात हैं। ऐसे लोग जीवन में कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं ये शोध ही करते रहते हैं। ये सोचते हैं कि सब कुछ हैं पर कुछ कमी हैं। अगर घर में पुरानी वॉयर या तारे खराब रखी हैं, नल को की पाईप लाईने खराब हैं, कुछ ऐसी बॉटल हैं जिनका ऊपर ढ़क्कन ही नहीं हैं तो सात अंक की ऊर्जा कमज़ोर रहती हैं। इन्हें एक डायरी में जिसका कवर गोल्डन हो उस में सोने से पहले अपने मन की बाते लिखना शुरु कर दे जिससे वह बाते आपकी पूरी होने लगेगी। आपको योगा करना चाहिए और अपनी सांसो पर ध्यान लगाये। आप गज़ेंद्र मोक्ष का पाठ कंरे।      

8. अगर आपका जनम महीने की आठ सत्रह या छ्ब्बीस को हुआ हैं जिसका स्वामी ग्रह कर्मों का कारक शनि हैं। यह अनुशासन और कड़ी मेहनत का अंक हैं। अगर घर में पुराना ऐसा सामान जो दादा परदादा के समय का हैं, अगर पुराना लोहा रखा हैं, घर में पुराना ऐसा सामान जो बरसो में ही निकाला जाता हैं, तो आठ अंक की ऊर्जा कमज़ोर हो जाती हैं। आप लोग रोजाना अपने आय में से ऐसे लोगों की मदद करना शुरु करें जो नौकर, काम करने वाले हो या कर्मचारी हो या कोई सामान बेचने वाला हो आप कभी इनका हक नहीं रखे और उन्हें हमेशा खुश रखे।     

9. अगर आपका जन्म महीने की नौ अठ्ठारह या सत्ताईस को हुआ हैं तो आपका मुख्य अंक नौ हैं। अगर आपके घर में रसोई गंदी रहती हैं, या घर में कैंची, कोई हथियार हथौड़ी आदि पुराने या जंग लगे रखे हैं तो नौ अंक की ऊर्जा कमज़ोर हो जाती हैं। आप रसोई को साफ रखे और अपने छोटे भाई बहनों को कभी नाराज़ नहीं करना चाहिए और हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।

अगर आप भी अपने अंक के माध्यम से कुछ जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें। 


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap