Stones
Contact Us

Paarad Shivling

पारद शिवलिंग:

पारद शिवलिंग – शिव पुराण के अनुसार पारद शिवलिंग को सम्पूर्ण सृष्टि की उत्पत्ति का कारण बताया गया हैं, जिसें भग्वान शंकर का ही स्वरुप भी माना गया हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पारद शिवलिंग को घर में भगवान शंकर की आराधना के लिए रखा जाता हैं, माना जाता हैं कि इस पारद से बने शिव लिंग पर नित्य ज़ल अभिषेक करने से हमारे ज़ीवन से सभी तरह की नकारात्मकता खत्म होती हैं और जन्मों के कष्ट समाप्त होते हैं।     किसी भी अन्य सवाल के लिए यहां देखें।

शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर भगवान शिव का वास होता हैं। जिससे सौभाग्य, शान्ति, सुरक्षा और मानसिक शान्ति की प्राप्ति होती हैं। शरीर में कुछ ऐसे रोग अपना घर बना लेते हैं, जिससे बहुत पीडा महसूस होती हैं और इंसान खुद को लाचार सा पाता हैं, शिवलिंग पर नित्य पंच-अमृत से अभिषेक करने से सभी तरह के रोगों से छुटकारा मिलता हैं। इस को घर में या अपने कार्य-स्थल पर प्राण-प्रतिष्ठा करके रखना चाहिए, जिससे इसके फलों में अचूक चमत्कारी प्रभाव आता हैं। पारद शिव-लिंग पर नित्य महा मृत्युंज़य के मंत्रों के साथ अभिषेक करने से लम्बी बीमारी, मानसिक तानावों और मृत्यु के भय की समाप्ति होकर आरोग्यता की प्राप्ति होती हैं।    अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।

पारद शिव-लिंग की पूजा करने से आत्मविश्वास की प्राप्ति, लक्ष्मी की प्राप्ति, रोगों से छुटकारा, पद-प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति होती हैं।  

स्फटिक शिवलिंग:

स्फटिक शिवलिंग- शिवपुराण के अनुसार स्फटिक को शिव के वीर्य का स्वरुप कहा गया हैं। शिवलिंग को घर में भगवान शंकर की आराधना के लिए रखा जाता हैं, माना जाता हैं कि स्फटिक से बने शिव लिंग पर नित्य ज़ल अभिषेक करने से हमारे ज़ीवन से सभी तरह की नकारात्मकता खत्म होती हैं और घर की कलह से भी छुटकारा मिलता हैं। शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर भगवान शिव का वास होता हैं जिसकी नित्य आराधना करने से धन की कमी नहीं रहती हैं। जिससे सौभाग्य, शान्ति, सुरक्षा और मानसिक शान्ति की प्राप्ति होती हैं। इस को घर में या अपने कार्य-स्थल पर प्राण-प्रतिष्ठा करके रखना चाहिए जिससे इसके फलो में अचूक चमत्कारी प्रभाव आता हैं।     अन्य उपायों के लिए देखें।  

स्फटिक को हीरे का ही स्वरुप माना जाता हैं। यह क्रिस्टल की तरह पारदर्शी होता हैं। इसकी नियमित आराधना करने से शिक्षा में विघ्न समाप्त होते हैं और प्रतियोगिताओं मे सफलता मिलती हैं। इसके अभिषेक से जातक के जीवन में नाम, यश, प्रसिद्धि और धन की कभी नहीं आती हैं।
हम अपनी कुंडली के कमज़ोर ग्रहों को बलवान करने के लिए रत्न धारण करते हैं। लेकिन ये भी याद रखना चाहिए कि रत्न कभी जादू नहीं करते वह ग्रहों की दशा की अनुसार ही अपना प्रभाव दिखाते हैं। प्रत्येक ग्रहों के अनुसार सबके अलग-अलग रत्न हैं और सबको एक जैसा रत्न फायदा या नुकसान नहीं दें सकता हैं। इसलिए अच्छे और उपयोगी रत्न के लिए एक ज्योतिष से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए क्योंकि रत्न अगर फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता हैं तो वह अपने नकारात्मक प्रभाव से अर्श से फर्श तक भी पहुंचाने में देंरी नहीं करेगा।

रत्नों का सीधा असर हमारे शरीर से मन पर पढ़ता हैं। हमारे शरीर में सात चक्र हैं, इन सातों के अलग-अलग रंग हैं, ये चक्र हमारे मन पर असर ड़ालते हैं। हमारे आस पास रंग ही रंग हैं, बिना रंग के तो दुनिया भी बेरंग होगी। उसी प्रकार रत्न का असर भी हम तक तरंगो के माध्यम से पहुँचता हैं। रत्न के बहुत फायदें हैं और उसका फायदा तभी होगा जब आप सही वज़न, चमक, रंग देंख कर पहनें क्योंकि हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती! रत्न में अद्दभुत शक्ति होती हैं, यह रास आ जाए तो आसानी से आसमान पर भी पहुंचा देंती हैं और जिस ग्रह का भी रत्न रास आ जाए उस ग्रह से जुड़े फायदें मिलते हैं! रत्न को ग्रह की स्थति, लग्न व दशा के अनुसार देंख कर ही पहनें। रत्न भी सही वज़न का होना चाहिए नहीं तो फल देंने में विलम्ब करेगा और आप सोचेंगे की इतना महंगा रत्न पहना हैं, लेकिन फायदा नहीं दें रहा! इसलिए आप सही तरह कुंडली दिखा कर और अच्छी जगह से ही रत्न खरीदें।

आप हमसे सलाह लेकर जान सकते हैं कि आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए कौनसा रत्न फायदेंमंद होगा और आप हमसें सम्पर्क करके घर बैठे प्राणप्रतिष्ठित रत्नों की प्राप्ति भी कर सकते हैं। इनका प्राईज़ आपसे बात कर के रत्नों की क्वालिटी और वज़न के हिसाब से आपको बताया जाएगा। +917701950631

You can contact us for any kind of pure Energetic Gemstones with Astrology solutions, Birthstone, Yantras, Rudraksha and other Articles.  

When the stone is worn in a ring or pendent the continuously vibrating power of planets is absorbed in the individual’s aura. If we wear it in normally jewels forms when stone’s energies not work in directly in our aura. Interesting fact: in old age, the fiery red ruby gemstone is used for just ornaments for beauty. Over the ages, it has recognized the beautiful ruby with many magical powers. These four gems are called precious gems 1. Diamond, 2 Sapphires, 3 Emeralds, 4 Ruby is a king of the gems. It is hard gemstone but after cutting it can be delicate.

 

 


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap