Astrology
Contact Us

Transit Of Mars

मंगल का गोचर कुम्भ राशि-  अग्नि प्रधान मंगल 4 मई 2020 को अपने शत्रु शनि की वायु राशि कुम्भ मे प्रवेश कर चुका है जो आग को हवा देने वाले काम करेगा और यह गोचर 18 जून 2020 तक रहेगा। 14 मई से ये मंगल अपने शत्रु ग्रह राहु के नक्षत्र शतभिषा मे प्रवेश करेगा जहां इसका गोचर 3 जून तक, फिर 3 जून से 24 जून तक मंगल का गोचर मित्र राशि गुरु के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र मे रहेगा। वैदिक ज्योतिष मे पापी और क्रुर मंगल साह्स, ऊर्जा, रक्त, युद्ध, झगडे और पुलिस का कारक है।    

आज के समय जैसे विपदा का समय चल रहा है उसमे कोई परिवर्तन नही आने वाला बल्कि जैसे गलतियां  की जा रही है यह आने वाला समय ओर भी परेशानी ले कर आ रहा है। जिससे ये कोरोना वायरस बढ जाएगा और अचांनक केस आने लगेंगे जिससे अब तक कि सभी की मेहनत पर पानी फिर जाएगा फिर ओर भी सावधानी देखने को मिल सकती है। 14 मई से जब मंगल, राहु के नक्षत्र मे आएगा तब आग को हवा देने के साथ ही आग मे घी डालने का काम ये राहू करेगा जिससे देश मे आंतकवादी हमले, वाद-विवाद, हमले, आग, प्राकृतिक आपदाये, लडाई-झगडे और अनचाही घटनाएं बडेगी। बहुत ही संयंम से चलने वाला समय रहेगा और सावाधानी नही रखी तो दुर्घटनाओ और चोट को कोई नही रोक सकता है। वाहन भी बहुत सावधानी से चलाये। इसी दौरान दो महा ग्रह भी शनि मकर राशि मे वक्री होने जा रहे है जिसमे शनि 11 मई से और बृहस्पति 14 मई से वक्री हो रहे हैै जो कालपुरुष की कुंडली का दशम भाव और भारत की कुंडली मे नवम भाव है जिससे कार्य को लेकर बहुत से बदलाव आने वाले है और हमारे कानून व्यवस्था मे भी बदलाव दिखेगा। जिसमे कार्य और अर्थव्यवस्था मे बहुत ही बदलाव होगा। लोगो को काम मे परेशानी आएगी जिससे वह को बहुत पीछे समझने लगेगे और ऐसा लगेगा जैसे सब नये सिरे से दुबारा शुरु करना पडेगा। लगभग 10 जून के बाद से ज़ल से जुडी कोई परेशानी, पेट-आंखो की समस्या, बुखार और इंफेक्शन आ सकता है जिसके लिए बहुत ही सावधानी लेकर चलना होगा। 18 जून तक बहुत ही सावधानी रखने का समय है आर्थिक व्यवस्था मे उथल-पुथल का समय रहेगा और लोग आपस मे ही एक-दुसरे से उलझने और इलज़ाम लगाने की कोशिश मे लगे रहंगे। यह सावधानी रखनी बहुत जरुरी तभी आप इस वायरस को खुद से दूर रख पाएंगे। इसी समय मे अचानक किसी दवाई के मिलने का हलका सा संकेत भी दिखाई दे रहा है बाकी तो सितम्बर से ही राहत मिलेगी और तभी दवाई मिलने के अच्छे आसार भी बन रहे है। इस समय देश की प्रतिष्ठा और आर्थिक व्यवस्था के लिए यह समय कमज़ोर रहेगा और घर-गृहस्थी मे झगडे बढ सकते है सबको बहुत ही सब्र और ठण्डे दीमाग से चलने की जरुरत है और अपने शब्दो को बहुत ही सोच-समझ कर इस्तेमाल करे जिससे वाद-विवाद से बचा जा सके।  

इस कोरोना के खत्म होने के सपने देखने के बजाये अपने रोज़ाना नियमों मे बदलाव करे और सावधानी रखते हुए फासला रखे। हमे अपने जीवन की शैली को ही बदलना होगा तभी इस वायरस से बच सकते है। जोश मे आकर होश खोने के बजाये अपने आस-पास के लोगो का भी ध्यान रखे क्योंकि ये वायरस किसी से पूछ कर पास नही आएगा और अगर आगया तो आपके साथ आपके चाहने वालो और परिवार के लिए भी परेशानी का सबब बन जाएगा।  

आपको भी इस गोचर से जुडे किसी सवाल या अन्य किसी समस्या से जुडे कोई परेशानी या समस्या का समाधान चाहिए तो राघावाया ज्योतिष आपकी सेवा के लिए हमेशा आपके साथ खडा है। हम आपको दशा से दिशा दिखाने का प्रयास करेंगे। +917701950631                      

      


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap