महालक्ष्मी यंत्र:
इस यंत्र के नाम से ही लक्ष्मी जी के सुख व वैभव का अहसास होता है। इस यंत्र को सिद्ध करके ही घर या व्यापार स्थल मे रखना चाहिए। इस तरह पूजा आराधना के बाद ही लक्ष्मी का निवास इस यंत्र मे होता है और उनकी कृपा की प्राप्ति होती है। इस यंत्र का विवरण शास्त्रो मे भी दिया गया है।
इस यंत्र को विशेष रुप से भोज़पत्र, अष्टधातु, सोने या चाँदी की धातु मे ही बनवाना चाहिए। इसकी नित्य प्रति पूजा आराधना करनी चाहि़ए और सभी नियमो का पालन करने के बाद ही इसके सकारात्मक फल की उम्मीद करनी चाहिए। इस यंत्र की ओरा से ही वातावरण शुद्ध हो जाता है और माता लक्ष्मी का स्थाई निवास होने से आर्थिक स्थिति मे वृद्धि होती है।
आप भी यंत्र या रत्न की अधिक जानकारी या रत्न खरीदना चाहते है तो हमसे सम्पर्क करे। हम आपकी कुंडली के अनुसार आपको उचित व योग्य रत्न ऑर्डर पर भेजेंगे। +917701950631
कवच:
हम अपने आसपास से नकारात्मकता और जादु टोने व किसी भी प्रकार के अनचाहे डर ब अवसाद बचने के लिए इस कवच को धारण करते है। यह कवच हर तरह की बाधा विपदा को दूर करने के लिए और विशेष रुप से किसी परेशानी को दूर करने के लिए बनाया जाता है।
आपको कोई भी परेशानी या रुकावट हो तो आपके लिए विशेष रुप से आपकी परेशानी को नज़र मे रखते हुए इसको मंत्रो से प्राण-प्रतिष्ठित किया जाता है और इसमे शक्ति डाली जाती है ताकि आप इस कवच को धारण कर के अपने पास एक सुरक्षित कवच रख सके।
आप भी कवच चाहते है तो हमसे सम्पर्क करे।
हम अपनी कुंडली के कमज़ोर ग्रहों को बलवान करने के लिए रत्न धारण करते है। लेकिन ये भी याद रखना चाहिए कि रत्न कभी जादू नही करते वह आपकी दशा के अनुसार ही अपना प्रभाव दिखाते है। प्रत्येक ग्रहों के अनुसार सबके अलग-अलग रत्न है और सबको एक जैस रत्न फायदा या नुकसान नही दे सकता है। इसलिए रत्न के लिए एक ज्योतिष से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए क्योंकि रत्न अगर फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है तो वह अपने नकारात्मक प्रभाव से अर्श से फर्श तक भी पहुंचाने मे देरी नही करेगा।
रत्न का सीधा असर हमारे शरीर से मन पर पढता है। हमारे शरीर मे सात चक्र है, इन सातो के अलग अलग रंग है, ये चक्र हमारे मन पर असर डालते है। हमारे आस पास रंग ही रंग है, बिना रंग के तो दुनिया भी बेरंग होगी। उसी प्रकार रत्न का असर भी हम तक तरंगो के माध्यम से पहुँचता है। रत्न के बहुत फायदे है और उसका फायदा तभी होगा जब आप सही वजन, चमक, रंग देख कर पहने क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती! रत्न मे अद्दभुत शक्ति होती है, यह रास आ जाए तो आसानी से आसमान पर भी पहुंचा देती है और जिस ग्रह का भी रत्न रास आ जाए उस ग्रह से जुडे फायदे मिलते है! रत्न को ग्रह की स्थति, लगन व दशा के अनुसार देख कर ही पहने। रत्न भी सही वजन का होना चाहिए नहीं तो फल देने मे विलम्ब करेगा और आप सोचेगे की इतना महंगा रत्न पहना है फायदा नहीं दे रहा! इसलिए आप सही तरह कुंडली दिखा कर और अच्छी जगह से ही रत्न खरीदे।
आप हमसे सलाह लेकर जान सकते है कि आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए कौनसा रत्न फायदेमंद होगा और आप हमसे सम्पर्क करके घर बैठे प्राणप्रतिष्ठित रत्नो की प्राप्ति भी कर सकते है। इनक प्राईज़ आपसे बात कर के रत्नो की क्वालिटी और वज़न के हिसाब से आपको बताया जाएगा। +917701950631
+91-770-1950-631