Palmistry
Contact Us

Apradhik Rekhaye

हाथ की रेखायों से जानें अपराधिक/हिंसात्मक प्रवृति: 

हस्त और ज्योतिष शास्त्र वो विज्ञान हैं जिसमें हमें रेखाओं और ग्रहों द्वारा पता चलता हैं कि जातक दुराचारी और अपराधिक प्रवृति का हो सकता हैं। कुछ लोग आराम से मेंहनत करके कमाना नहीं चाहते और जिन्हें अधिक धन की चाहत होती हैं जिससे वह गलत रास्ते पर निकल जाते हैं और जिससे वह अपराध तक करने की कोशिश करते हैं। आईये हम जानते हैं कि किसी के हाथ की लकीरों से कैसे आपराधिक योगों को पहचान सकते हैं।  

  1. अगर हाथ में शनि की अंगुली के तीसरे पोर पर क्रांस हो और दो तिरछी रेखाएं एक ऊपर और दूसरी नीचे की तरफ हो तो ऐसा व्यक्ति बेईमान होता हैं तथा उसमें चोरी करने की आदत भी होती हैं।
  2.  हाथ में शनि पर्वत से प्रारम्भ होने वाली छोटी-छोटी रेखाएं शनि की अंगुली के तीसरे पोर में प्रवेश कर जाये तो ऐसे व्यक्ति निर्दयी होते हैं। बुध की अंगुली के प्रथम पोर में क्रांस का चिन्ह हो और हाथ भी बेडोल हो ऐसे लोगों की प्रवत्ति में चोरी करना पाया जाता हैं।    अन्य आर्टिकल्स के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें। 
  3.  हाथ में बुध की अंगुली के दूसरे पोर पर लहरदार खड़ी रेखा हो अथवा क्रांस का चिन्ह पाया जाये तो ऐसे लोग धोखेबाज होते हैं उसमें चोरी करने की आदत भी होती हैं।
  4. हाथ में बुध के क्षेत्र पर जाल का चिन्ह हो तो ऐसे लोग झूठी कसमें खाने वाला, चोर प्रवत्ति का होता हैं और ऐसे लोग निम्न स्तर के कार्यो को कार्यान्वित करने के लिए आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का भी उपयोग कर सकता हैं।
  5.  हाथ की हथेली बड़ी हो व रेखाओं से भरी हो तो ऐसे लोग नकारात्मक प्रवृति के हो सकता हैं। ऐसे जातक का अंगूठा छोटा एवं गद्दा की तरह मोटा हो तो ऐसे लोग क्रोध के आवेश में किसी का भी कत्ल कर सकते हैं।  
  6. हाथ में बुध पर्वत का क्षेत्र अधिक उच्च का हो व कनिष्ठिका उंगली टेड़ी हो तो ऐसे लोग धोखेबाज तथा बेईमान प्रवृति के होते हैं और मंगल का क्षेत्र अधिक ऊँचा हो उस पर क्रांस का चिन्ह हो तो ऐसे लोगो की प्रवृत्ति में क्रुरता अत्यधिक होती हैं वह डाकू, ड़कैती, आतंककारी तथा लूटमार करने वाले हो सकते हैं।
  7. दोनों हाथो में एक ही स्थान पर मस्तिष्क रेखा खंडित हो और जीवन रेखा का मार्ग किसी दूसरी रेखा द्वारा रुक जाये और जीवन रेखा, स्वास्थय रेखा तथा शीर्ष रेखा के बीच क्रांस का चिन्ह हो तो ऐसे लोगों को फ़ांसी की सज़ा भी मिल सकती हैं।
  8. हाथ में मस्तिष्क रेखा को काटने वाली कोई गोल या लहरदार छोटी रेखा हो और वह चंद्र क्षेत्र के अंत तक जाती हो तो जातक पागल हो कर किसी की हत्या भी कर सकता हैं।  
  9. हाथ में ह्रदय रेखा तथा शीर्ष रेखा, गहरी एंव लाल हो और मंगल क्षेत्र भी लाल हो तो ऐसा व्यक्ति हिंसक प्रवृत्ति का हो सकता हैं और दूसरों के के प्राण भी ले सकता हैं।
  10. हाथ में कोई लहरदार रेखा चंद्र पर्वत से चलकर ह्रदय रेखा पर आकर मिलती हो तो ऐसा जातक हिंसात्मक प्रवृत्ति का बनता हैं और अनामिका अंगुली का तृतीय पर्व लंबा तथा मोटा हो तो ऐसा जातक नीच दर्जे का जुआरी बनता हैं।
  11. हाथ में मंगल का क्षेत्र बहुत उठा हुआ हो और उस पर जाल का चिह्न हो तो ऐसे लोग किसी का भी खून कर सकते हैं और जिनकी उंगुली बहुत लंबी होती हैं तो ऐसे लोग बहुत क्रोधी प्रवृत्ति के होते हैं तो ये किसी को ज़हर देने में भी नहीं हिचकते।
  12. हाथ की हथली छोटी हो और अंगूठे का प्रथम पोर बदसूरत हो तथा मंगल क्षेत्र पर एक खड़ी लाइन हो तो ऐसा व्यक्ति हिंसक प्रवत्ति का होता हैं और शनि की अंगुली के प्रथम या तीसरे पोर पर यदि तारे या क्रास का चिह्न हो तो ऐसे जातक किसी भी प्रकार का जुर्म करने में हिचकता नहीं हैं।  

आप भी अपने हाथो की लकीरो से अपने बारे में जानना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करे और अपनी रेखाओ से अपने आने वाले समय और अन्य योगो के बारे में जाने। अगर किसी के हाथो में ऐसे अपराधिक योग हो तो भी हमसे संपर्क करके उपायों द्वारा आने वाली परेशानियों को समझ सकते हैं। राघावाया ज्योतिष आपकी समस्या को समझ कर उसका निवारण बताने का प्रयास करेगा।  +917701950631 

 

 


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap