जब हमारे बच्चो का बारहवी की परिक्षा का परिणाम आता तब खुशियों के साथ बहुत बडा सवाल भी मन मे आता है कि क्या वह विदेश पढने जा सकता है? क्या वह डिजाईनिंग करे या लॉ या मेडिकल की लाईन मे आगे बडे, क्या मेरी बच्चा मिडिया मे जाएगा या होटल मैंनेज़मैंट की प्रतियोगिता मे पास होगा। अब आगे भविष्य का क्या कदम होगा क्योंकि परिक्षा के बाद अब हमारे बच्चे किस विषय का चुनाव करे, जिससे आगे चल कर हमारे बच्चे को व्यवसाय के चुनाव मे मदद मिले। आखिर वह किस विषय का चुनाव करे जिसमे इस प्रतियोगिता भरे समय मे वह भी कुछ खास कर के दिखाये। क्योंकि आज के प्रतियोगिता के युग मे सब आगे बडने की हौड मे लगे हुए है साथ ही बहुत से सवाल ऐसे भी आते है कि क्या जो हमने विषय चुन लिया है उस मे हमारे बच्चे को उसके प्रयासो द्वारा भविष्य मे सफलता की सीढी मिल जाएगी, जिससे वह आसानी से अपनी मंज़िल तक पहुंच जायेगा। फिर बहुत कुछ करने के बाद ये सवाल खडा होता है कि क्या हमारे बच्चे के लिए नौकरी उपयुक्त रहेगी या वह किसी व्यापार की तरफ जाएगा। व्यवसाय का चुनाव करना या उसमे सफलता की प्राप्ति मिलना, एक नये जन्म मिलने के बराबर होता है क्योंकि बाकी के उतार-चढाव तो वो वैसे भी पार किए जाते है।
बहुत बार हम इस तरह के असमंज़स मे पड जाते है, कि आखिर हम क्या करे। यहां हम आपकी समस्या को समझ कर आपको परेशानी से बाहर निकालने का बेहतर प्रयास कर सकते और ज्योतिष द्वारा आपके बच्चो के ग्रहों के अनुसार उनके लिए सही विषय क्या है या वह कौनसा कोर्स करे या घर के व्यवसाय मे कदम रखे। हमारी कोशिश होगी कि हम उसके इस चुनाव मे आपकी मदद कर सकते है। साथ ही आपके बच्चो को लेकर अन्य कोई और भी सवाल हो जिसमे हम आपकी मदद कर सके तो आप बेझिझक हमे सेवा का मौका दे सकते है।
आपके सभी सवालो का जवाब देने का हमे मौका दे जिससे आप और आपका बच्चा इस उलझन से बाहर आ सके अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना मे हम आपके साथ कदम से कदम मिला कर चलने की कोशिश करेगे। आपको बिना सोचे समय खराब किए सिर्फ हमसे दिए गये नम्बरों पर सम्पर्क करना है और हम आपको वास्तु और ज्योतिष द्वारा उचित समाधान देने की कोशिश करेगे।
+91-770-1950-631