Astrology
Contact Us

Nails And Personality

आपके नाखुनो का आकार आपके व्यवहार के बारे में बहुत कुछ बताता हैं। आईये जाने की नाखुनों से कैसे खुद को जाने।

अगर आपके नाखुन साफ और सफेद हैं तो ऐसे लोग जिनके नाखून साफ होते हैं और वो सफेद दिखने लगते हैं यानि उनका नेचुरल रंग उड़ जाता हैं वो अधिकतर बहुत ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड होते हैं, वहीं उनकी पर्सनालिटी में थोड़ा नकचढ़ापन भी होता हैं। ऐसे लोग अधिकतर अपने नाखूनों को साफ और छोटा रखते हैं जिनमें कभी किसी तरह के नेल इंफेक्शन और फंगस आदि का लक्षण नहीं दिखता।

जिनके नाखून टूटे और गंदे होते हैं ये लोग हमेशा अव्यवस्थित रहते हैं और इन्हें खुद को बैलेंस करने की जरूरत होती हैं। हालांकि, ऐसे लोग अपने व्यवहार में कई बार शालीनता दिखाते हैं और दिल के साफ होते हैं। इन्हे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता हैं और बिना बात पर हरकते करने वाले होते हैं। 

ऐसे लोग जिनके नाखून टूटे हुए से लगते हैं और साथ ही साथ इनका रंग नीला दिखता हैं, इन्हें कोई गंभीर बीमारी हो सकती हैं। ऐसे नाखून स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं की ओर इशारा करते हैं।

जो लोग अपने नाखून चबाते रहते हैं ऐसे लोग अपने व्यवहार में बहुत ज्यादा तनाव वाले होते हैं। ऐसे लोग जिन्हें बार-बार नाखून चबाने की आदत होती हैं वो जल्दी घबरा जाते हैं और अधिक सोचने वाले होते हैं, ऐसे लोगो में आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति भी कम होता हैं।

जो लोग बहुत पैने या फिर नाखूनों के नेचुरल शेप में बहुत ज्यादा बदलाव करवाते हैं तो वो खुद और दूसरों को कंट्रोल करने वाले व्यवहार वाले होते हैं।   Ask Any Question 

अगर आपके नाखून चौड़े हैं तो आप शारीरिक रुप से स्वस्थ होते हैं और आपको गुस्सा भी जल्दी आता हैं, ये लोग बहुत गहराई से सोचते हैं और स्पष्टवादी होते हैं। इनका दिल भी कमज़ोर होता हैं और बहुत जल्दी निराश भी हो जाते हैं। ऐसे लोग बहुत सी योजना बनाते हैं। 

अगर आपके नाखून गोल आकार के हैं तो तो आप हमेशा खुश रहते हैं और शान्ति प्रिय स्वभाव के हैं। इन्हें वाद-विवाद पसंद नहीं होता हैं और अपने काम को नए-नए तरीके से करना पसंद करते हैं, ऐसे अधिकतर अकेले रहना पसंद करते हैं।   

जिनके नाखून लम्बे होते हैं वे लोग रोमानी स्वभाव के होते हैं, पर उन्हें भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता हैं और इनकी कल्पनाशक्ति बहुत अच्छी होती हैं। ऐसे लोगो को विजय और सफलता बहुत जल्दी मिलती हैं क्योंकि ये लोग बहुत मेहनती होते हैं। पर इनका पाचन तंत्र खराब रहता हैं।  

पतले और लम्बे नाखून वाले लोगो में मानसिक क्षमता का अभाव होता हैं, और वैचारिक शक्ति कमज़ोर होती हैं, जिससे कोई भी निर्णय समय से नहीं ले पाते हैं।   

अगर आपके नाखून छोटे हैं तो ये लोग अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं, ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं और अपने मतलब के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर छोटे नाखून वालों के नाखून में धब्बे भी होतो ऐसे लोग कभी भी हिंसक हो सकते हैं, ऐसे लोगो से दूर रहना चाहिए। अगर इन्हीं नाखूनों में पीलापन भी हो तो ये लोग गलत निर्णय ले कर अपना जीवन खराब कर लेते हैं और धोखेबाज़ भी होते हैं। ये लोग सही या गलत की परवाह नहीं करते हैं और अपने साथी के साथ भी गलत व्यवहार करते हैं।      

अगर अचानक आपके छोटी उंगली पर अचानक छोटा दाग आने लगे तो यह आपको धन का लाभ दिखाता हैं और आपके सोचे हुए काम पूरे होने वाले हैं। अगर तर्ज़नी उंगली पर ऐसा सफेद दाग आने लगे तो आपकी मेहनत से आपके सोचे हुए काम में फायदा होने वाला हैं। यही दाग अंगुठे पर आने लगे तो आपको किसी के सहयोग से सफलता मिलने वाली हैं।       

जिन औरतो के नाखून सफेद और उनमे काले रंग के धब्बे होने लगे तो वह अपने पतियों पर हुक्म चलाने और झगड़ा करने वाली होती हैं, इनका दीमाग तो बहुत तेज़ होता हैं लेकिन वह अपना दीमाग गलत दिशा में ही लगाती हैं।     

अगर आप जिंदगी में किसी बड़े उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हों तो आपको गहरे रंग के नेल पेंट से दूर रहना चाहिए।              Learn Astrology 

हाथ-पैरों को साबुन के साथ-साथ नमक के पानी से धोएं ताकि आपकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सके और ज्यादा पानी पिएं ताकि स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।

जिनके हाथ पैर साफ और पैरों में कटापन या बदबू नहीं होती ऐसे लोगो के जीवन में समृद्धि बनी रहती हैं और यह अच्छी लाइफस्टाइल की ओर इशारा करती हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता हैं। गंदे नाखूनों से बीमारी बढ़ने का खतरा हो सकता हैं।


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap