Astrology
Contact Us

Durbhagya Ke Sankeit

जीवन में दुर्भाग्य के संकेत

हम अपने जीवन में जाने अनजाने न जाने कितनी आदतों के शिकार रहते हैं जिस से हमारे जीवन दुर्भाग्य का आगमन होता हैं। हम बेवजह वाद-विवाद में फंसे रहते हैं और मानसिक तनाव हमें घेरे रखता हैं। आईये जाने कुछ खराब आदतें और उन से मिलने वाले नकारात्मक प्रभाव।   

रास्ते में आते जाते कोई गिरी हुई वस्तु न उठाये अगर उठा लाये तो किसी ज़रुरतमंद को दे दे। अंदर से लालच न लाये क्योंकि वह आपका नहीं हैं, इससे गुरु और सूर्य ग्रह खराब होते हैं।

अगर घर में लाल चिंटिया निकलती हैं और कही भी घूमती रहती हैं तो यह अच्छी निशानी नहीं हैं, इससे हमारे रोज़ाना आय में कमी आती हैं और कर्ज़ भी चढ़ता हैं।

हमें दूसरों की निंदा नहीं करनी चाहिए चाहे वह आपको नुकसान ही पहुंचा चुका हो। इससे शनि राहु कमज़ोर होगे और सूर्य के नकारात्मक से आपकी मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी, जिससे जीवन में संघर्ष बढ़ जाता हैं।

कभी किसी दूसरे के साथ नकारात्मक शब्दों का प्रयोग भी नहीं करे, इससे सूर्य चंद्रमा कमजोर हो कर जीवन में मिलने वाले शुभ प्रभावों को कम कर धन की कमी लाएगे।  मिलने कि लिए सम्पर्क करें!

अगर अचानक नाखुनो में चमक, काले घेरे या हल्के धब्बे हो रहे हैं, तो हारमोनल डिस्बैलेंस हो रहे हैं अपने शरीर और पेट का चैक अप करवाये और अपनी खाने पीने की आदतों को सुधारे।

घर में जाले लगना और सीलन आना यह भी जिंदगी में समस्याओ को न्यौता देना हैं, घर का मालिक खुद इन नियमित सफाई करे और नकारात्मक प्रभाव को कम करे। अगर यह अधिक मात्रा में होने लगे तो घर में नियमित रुप से गायत्री हवन आम की लकडी से करे।   Why Worried? Ask a question and get solutions! 

घर में टुटी हुई प्रतिमा नहीं रखे, ऐसे में आपके जीवन में अंधकार आ सकता हैं। हम अक्सर घर की धार्मिक प्रतिमा और फोटो पेड़ या किसी पानी में न बहाये ऐसा करने से भी दोष लगता हैं। मिट्टी की प्रतिमा को मिट्टी में मिला दे और कागज़ की फोटो को गला कर भी मिट्टी में दबा दे।

घर में पैर पटक कर या घसीट कर नहीं चले यह बहुत अशुभ होता हैं और दरिद्रता आती हैं, यह कमज़ोर नर्वस सिस्टम की निशानी हैं जिससे गुस्सा भी अधिक आता हैं, संघर्ष करना पड़ता हैं, सामाजिक रिशते में कमी आती हैं, कमर की परेशानी आती हैं और गृहस्थ जीवन में भी तनाव बना रहता हैं।

जो लोग अपनी बात को बहुत ज़ोर देकर रौब से करते हैं और एक ही बात को बार बार कहते हैं, बिना बात पर बच्चों पर चिल्लाते हैं। इससे उनकी कमज़ोर सोच और कायरता झलकती हैं, इसको सुधारें नहीं तो आपका आत्म-विश्वास और मान-सम्मान कम होगा।  ज्योतिष सीखें!

अपनी भोज़न की थाली में झूठा नहीं छोड़े, जितना खा सके उतना ही ले, नहीं तो दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ेगा और कलंक लगने के आसार भी बनेंगे।

कभी किसी की झूठी गवाही नहीं दे, इससे सूर्य आपकी प्रतिष्ठा की हानि करेगा और आप भी जिंदगी में एक बार किसी न किसी दुविधा में अवशय फंसेगे और आपको बाहर निकालने वाला कोई नहीं होगा।

जिसका शनि व चंद्रमा अच्छा नहीं तो हर काम में रुकावटें आती हैं और भाग्य भी साथ नहीं देता, ऐसे में कोई भी काम करने से पहले ढ़ोल नहीं पीटे न ही लोगों के आगे बखान करे, अपने काम पर ही फोकस करे। कुछ भी वस्तु घर, गाड़ी या अन्य सामान खरीदने पर भी गाना नहीं गाये, कि हम ये ले रहे हैं या ये खरिदा हैं और ना ही घर बुला कर पार्टी आदि दे। कोई भी नई वस्तु खरीदनें पर मिठाई भी नही बांटे। अपने घर पर ही ध्यान दे, जिसे पता लगना होगा खुद ही पता चल जाएगा। आप ऐसा करके अपने घर मुसीबतों को न्यौता नहीं दें।       अपनी कुंड़ली दिखायें!

हमारा मकसद आपकी समस्या से समाधान तक हैं क्योंकि ज्योतिष दशा के माध्यम से दिशा दिखाने का प्रयास करता हैं। राघावाय कोई चमत्कार का वादा नहीं करता हैं बस वैज्ञानिक ग्रहों के आधार ही भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में अवगत करवा सकता हैं। आप राघावाय पर विशवास कर के उचित जानकारी पा सकते हैं और आने वाले समय के लिए कुछ सावधानी के साथ सलाह व उपाय भी ले सकते हैं। सम्पर्क करे +917701950631                              

 


Fill this form and pay now to book your Appointments
Our team will get back to you asap


Talk to our expert

 


Ask Your Question


Our team will get back to you asap